सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन वरमाला को लेकर भिड़ गए। दोनों ने पहले वरमाला पहनाने को लेकर कोशिश की पर वे सफल नहीं हुए।
इसके बाद दोनों आपस में ही भिड़ गए। इस बात पर तूतू-मैंमैं होने लगी कि वरमाला डालने में कौन गलती कर रहा है। हालांकि थोड़ी देर में ये नोंकझोंक खत्म भी हो गई और शादी हो गई ।
लेकिन इतना तो तय है कि दूल्हे का व्यवहार इस दौरान बिल्कुल भी ठीक नहीं था। अगर जयमाल में नौटंकी ही करनी थी तो शादी करने क्यों आया था।
अब देखना ये है कि क्या शादी के बाद भी दोनों ऐसे ही लड़ते हैं और पड़ोसी मजे लेते हैं जैसे बारातियों ने लिया या फिर दोनों की गाड़ी ठीक ठाक चलती है।