सोशल मीडिया पर लड़कियों की पोज वाली फोटो तो बहुत देखी होगी आपने लेकिन क्या आपने कभी किसी बकरी को फोटो खिंचवाने के लिए पोज देते देखा है। नहीं न, लेकिन हम आज एक ऐसी बकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोटो खिंचवाने के लिए तरह-तरह के पोज देती है।
दरअसल, मलेशिया की एक बकरी की इन दिनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वह पाउट बनाते हुए दिख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल बकरी मलेशिया के पेराक प्रदेश के 1 फॉर्म में रहती है।
बकरी की फोटो लाइवस्टॉक फर्म के फेसबुक पेज पर अपलोड की गयी थी। जिसके बाद से लोगों को बकरी की अदा इतनी पसंद आई कि देखते ही देखते बकरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वही बकरी के ओनर ने बताया की रोमोस (11) बकरी को तस्वीरें क्लिक करवाना काफी पसंद है। कैमरा देखते ही वह पोज देना शुरु कर देती है।
बकरी के ओनर ने आगे कहा कि जब मैंने रोमोस की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी तो कई लोगों ने मुझे उसे बेचने का ऑफर दिया था लेकिन मैंने उन्हें साफ मना कर दिया था।