कोटा थानांतर्गत ग्राम नेवसा में बुधवार दोपहर स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में 16 यात्रियों को मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर भाग गया। कोटा पुलिस के अनुसार बिलासपुर से बेलगहना के बीच चलने वाली पुष्पराज बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी जी 1230 में रोज की तरह चालक बिलासपुर से बेलगहना लेजा रहा था।
कोटा से बेलगहना मार्ग पर स्थित ग्राम नेवसा मुख्य मार्ग पर बस पहुंची थी। इसी समय बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। दोपहर करीब 3 बजे बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक सीजी 04 एलई9574 से टकरा गई। दुर्घटना में बस में बैठी ्राम सेमरिया निवासी सुमन मधुकर पति अजय (25) को कमर में चोट लगी।
वहीं 15 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर डॉयल 112 से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल सुमन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमन को घर भेज दिया गया। बस जब्त करने के बाद पुलिस चालक की तलाश कर रही है।