दोस्तों एक बात तो तय हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर पैदा होने वाला हर एक बच्चा किसी ना किसी तरह पॉपुलर हो ही जाता हैं. खासकर कि आजकल के सोशल मीडिया के ज़माने में तो स्टार किड्स बचपन से ही मीडिया की ख़बरों में छाए रहते हैं. मसलन मीडिया और लोगो का फेवरेट तैमुर अली खान तो नंबर वन स्टार किड हैं. इसके बाद ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन भी इस रेस में पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बॉलीवुड कि एक और नन्ही सी स्टार किड से मिलाने जा रहे हैं. इस स्टार किड के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. दरअसल ये स्टार किड और कोई नहीं बल्कि मेहर धूपिया हैं.
मेहर असल में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी की बेटी हैं. 38 वर्षीय नेहा की इसी साल 10 मई (2018) को अभिनेता अंगद बेदी से शादी हुई थी. इसके बाद हाल ही में 18 नवंबर को नेहा ने एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम मेहर रखा गया. अब आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि शादी के सिर्फ 7 महीने बाद नेहा को बच्ची कैसे पैदा हो गई? आपको जान हैरानी होगी कि शादी के समय नेहा दो महीने गर्भ से थी.
बेटी के जन्म के बाद नेहा ने बेटी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली थी. ये तस्वीरे खूब वायरल हुई थी. इसमें से एक तस्वीर में तो मेहरा अपने पापा के सीने पर बड़े प्यार से लेटी हुई थी. ये क्यूट सी तस्वीर लोगो को बहुत पसंद आई थी.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नेहा और अंगद ने ये शादी बड़े ही गुपचुप तरीके से रचाई की जिसने सभी को हैरान कर दिया था. किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा हैं. ऐसे में किसी ने इनकी शादी को लेकर भी कुछ अंदाजा नहीं लागाया था. हालाँकि बाद में जब मीडिया में इनकी शादी की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया था. ये शादी गुरूद्वारे में बड़े सिम्पल तरीके से हुई थी जिसमे कारज रस्मों को निभाया गया था.
नेहा फिल्मो में तो कम दिखाई देती हैं लेकिन विज्ञापन, चैट शो और फैशन शो में शिरकत करती रहती हैं. हाल ही में नेहा ने जब बच्ची को जन्म दिया तो महज 10 दिनों के बाद ही वो काम पर चली गई. इस दौरान उन्होंने एक ब्रांड के लिए विज्ञापन शूट किया था. इसके अल्वा नेहा अपने चैट शो ‘नो फ़िल्टर नेहा’ के जरिए भी छाई रहती हैं.
नेहा जब मेहरा को लेकर प्रेग्नेंट थी कि तो वो कभी भी मीडिया के सामने आने में शर्माती नहीं थी. बल्कि नेहा ने अपने बेबी बंप को बड़े ही स्टाइल से केरी किया था, उन्होंने इस बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट भी कराए थे. अब देखने वाली बात ये होगी कि बेटी मेहरा के आ जाने के बाद नेहा की लाइफ में और क्या क्या बदलाव होते हैं. साथ ही लोग ये भी जानने को काफी उत्सुक हैं कि नेहा की बेटी बड़े होकर उन्ही की तरह एक्ट्रेस बनेगी या किसी और फिल्ड में जाएगी.