वाराणसी के सबसे महंगे इलाके लंका का रात भर में बदल गया पूरा नजारा, जानिए

वाराणसी के सबसे महंगे इलाके लंका का नजारा रात भर में बदल गया। बीएचयू गेट के ठीक सामने मंगलवार की शाम तक जहां तीन दर्जन से ज्यादा दुकानें आबाद थीं, वहां बुधवार की सुबह भूकंप के बाद जैसा नज़ारा दिखाई देने लगा। व्यापारियों के भारी विरोध और चक्काजाम के बाद भी विकास प्राधिकरण के सामने एक नहीं चली। रात 12 बजे शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुबह तक चलती रही। बुधवार को दुकानों का मलबा जल्द से जल्द हटाने की कोशिशों में प्राधिकरण जुटा रहा।
कामधेनु अपार्टमेंट के सामने की दुकानों को हटाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयास चल रहा था। वीडीए ने रविवार को भी उनके ध्वस्तीकरण का प्रयास किया था लेकिन दुकानदारों ने कोर्ट के स्टे का हवाला देते हुए उस दिन भी काफी विरोध किया था। उस दिन जिलाधिकारी से वार्ता के बाद उन्हें सोमवार तक की मोहलत मिली थी। सोमवार को वीडीए ने कोर्ट के आदेश की प्रतीक्षा की। पक्ष में फैसला आने के बाद मंगलवार रात 8. 30 बजे के आसपास वीडीए के अधिकारी भेलूपुर के सीओ सुधीर जायसवाल और कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

मंगलवार की रात कार्रवाई दल को फिर विरोध का सामना करना पड़ा। दो घंटे तक चले जाम के बाद पुलिस ने कड़ा रूख अपनाते हुए पहले क्षेत्र की बिजली कटवा दी। फिर माइक से सूचना प्रसारित करवाई कि कोर्ट के आदेश पर दुकानें तोड़ी जानी हैं, इसके विरोध पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विरोध धीरे-धीरे शांत हो गया। इसके बाद वीडीए की कई जेसीबी ने एक साथ ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया।
Previous Post Next Post

.