भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह के बारे में फैलाई गई अफवाह को आधारहीन करार देते हुए कहा है कि अब तक आप जैसा गृहमंत्री न हुआ है और न ही कोई होगा। वहीं भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भी गृहमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करने की कड़ी भर्त्सना की है।
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का एक ट्वीट वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा गया है कि उन्हें गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर है। ट्वीट में यह अपील भी की गई है कि रमजान के इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग शाह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करें। इसे देखते हुए गृहमंत्री ने शनिवार को ट्वीट के जरिए स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि वे न सिर्फ पूरी तरह से स्वस्थ हैं बल्कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है।
ट्वीट में शाह ने शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया है। अपने स्वास्थ्य के बारे में शाह द्वारा सफाई देते हुए भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शुभेच्छा देने की झड़ी लग गई। इस संबंध में सिन्हा ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘आप दुर्भावनापूर्वक अफवाह फैलाने वालों की बिल्कुल भी चिंता न करें। मैं भी कई बार ऐसी अफवाहों का शिकार हुआ हूं, लेकिन हर बार और अधिक मजबूत होकर उभरा हूं। पूरी दुनिया देख रही है कि आप दिन-रात कितनी मेहनत कर रहे हैं। आप जैसा गृहमंत्री न अब तक कोई हुआ और न शायद ही कोई होगा।’
नड्डा ने भी ट्वीट किया है, ‘गृहमंत्रीजी के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निन्दनीय है। किसी के स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की भ्रामक बातें फैलाना, उन लोगों की मनोस्थिति को दर्शाता है। मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को सदबुद्धि दे।’