बाइक पर गर्लफ्रेंड को बैठा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर धूम स्टाइल में स्टंट करना प्रेमी को आखिर भारी पड़ गया। हादसे में खुद तो वह बुरी तरह घायल हुआ ही साथ ही उसकी लापरवाही के कारण गर्लफ्रेंड की जान चली गई। फिलहाल प्रेमी अस्पताल में इलाजरत है। जी हां, ये किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर में हुए बाइक एक्सीडेंट का मामला है।
प्रशासन रफ्तार पर लगाम लगाने की लाख कोशिश करे या फिर जागरूकता अभियान चलाए लेकिन तेज रफ्तार का कहर अक्सर इंसानी जिंदगी को लील लेता है। ऐसा ही एक दर्दनाक सडक़ हादसा चंदननगर में हुआ। दरअसल कोननगर की रहने वाली सीमा राय (21) अपने भद्रेश्वर के तेलनिपाडा निवासी प्रेमी हर्ष राय (23) के साथ बाइक पर सवार हो घर से रवाना हुई थी। हर्ष और सीमा दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहन रखा था। हर्ष सीमा को बाइक पर बैठा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए धूम स्टाइल में स्टंट पर स्टंट कर रहा था। प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा था।
दोनों जब कोननगर से जीटी रोड के रास्ते चंदननगर फ्लाईओवर पहुंचे तो हर्ष का तेज रफ्तार बाइक से नियंत्रण खो गया और बाइक फिसलते हुए कई मीटर दूर जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि सीमा के सिर के परखच्चे उड़ गए और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हर्ष बुरी तरह घायल हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर घायल हर्ष को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुंचूड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के जिद पर ही प्रेमी उसे घुमाने ले जा रहा था। घायल प्रेमी फिलहाल चंदननगर अस्पताल में इलाजरत है।