वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने पूर्व साथी खिलाड़ी रामनरेश सरवन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में माफी मांग ली है। हालांकि, गेल ने सीधे तौर पर सरवन से माफी नहीं मांगी है और उन्होंने केवल वेस्टइंडीज बोर्ड और कैरीबियन प्रीमियर लीग से ही माफी मांगी है।
कुछ दिनों पहले क्रिस गेल ने सीपीएल फ्रेंचाइजी जमैका तल्लावाह से निकाले जाने के बीच उसके कोच रामनरेश सरवन का हाथ बताया था और गेल ने उनकी तुलना कोरोना वायरस से करते हुए यह कहा था कि सरवन कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है।सीपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से गेल ने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी इच्छा थी कि जमैका के लिए खेलते हुए ही अपने करियर का अंत करूं और मैं अपने होम ग्राउंड सबीना पार्क के दर्शकों के सामने ही अपना आखिरी मुकाबला खेलना चाहता था। इस फ्रेंचाइजी के लिए ही मैंने दो सीपीएल जीते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर तीन वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें जमैका तल्लावाह फ्रेंचाइजी से मुझे निकाले जाने के संबंध में मैंने प्रतिक्रिया दी थी। मैंने अपनी प्रतिक्रिया केवल एक मकसद से दी थी। मैंने जमैका के फैन्स को सिर्फ यह बताने की कोशिश की थी कि क्यों में इस फ्रेंचाइजी से अलग हुआ था।'
गेल ने आगे बात करते हुए कहा, 'मैं अब भी अपने शब्दों पर कायम हूं। मैंने जो भी बोला दिल से बोला था। हालांकि इस तरह की टिप्पणी क्रिकेट वेस्टइंडीज की छवि और सीपीएल के ब्रैंड को भी नुकसान पहुंचाने वाली थी।' 'मेरा मकसद इस टूर्नामेंट को क्षति पहुंचाना नहीं था। सीपीएल ने मुझे पिछले सात साल से यह मौका दिया है कि मैं अपने कैरिबियाई फैन्स के सामने क्रिकेट खेल सकूं। यह बेहद सम्मान की बात है।'