चीन को कोरोना वायरस से जिस डॉक्‍टर ने किया सबसे पहले सचेत, डॉक्‍टर की भी कोरोना वायरस से हो गई मौत


कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया को मिलाकर 563 लोगों की जान ले चुका है जबकि अपने प्रकोप से 28 हजार लोगों को संक्रमित किया है। वही कोरोनावायरस कि भारत में भी अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं। जिनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
इस वायरस ने चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग की भी जान ले चुका है। डॉक्टर ली उन 8 लोगों में से थे जिन्होंने कोरोनावायरस को लेकर पहले ही चीन को सचेत किया था। उस समय डॉक्टर ली की बातों को नजरअंदाज किया गया और स्थानीय पुलिस ने डॉक्टर को फटकार भी लगाई थी।
30 दिसंबर को ही कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए डॉक्टर ली ने आगाह किया था। ऑनलाइन एम्‍युमनी चैट ग्रुप में डॉक्टर ली ने बताया था कि उनके अस्पताल में 7 ऐसे मरीज आए हैं जिनमें सार्स जैसी बीमारी के लक्षण मौजूद पाए गए हैं। बतादे कि साल 2003 में भी इस वायरस से सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी।
गुरुवार को चीन ने बताया कि देश में मौजूद 19 विदेशी नागरिकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है लेकिन यह नागरिक कहां के हैं इस बात का खुलासा नहीं किया है।
वहीं चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनावायरस से मरने वाले की संख्या 563 पहुंच गई है और कुल 28,018 लोग इस वायरस की चपेट में है। बुधवार को 73 लोगों की मौत हो गई जो अब तक 1 दिन में मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है।
Previous Post Next Post

.