अभिनेता रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। अक्सर अपने फैशन सेन्स को लेकर चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। दरअसल यह तस्वीर रणवीर के बचपन की है। इस तस्वीर में वह डब्लूडब्लूएफ स्टार हलक होगन के पोस्टर के सामने खड़े होकर अपनी बॉडी दिखते हुए हलक की तरह ही पोज देने की कोशिश कर रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने डब्लूडब्लूएफ में जीतने वाली बेल्ट भी लगाई हुई है। रणवीर ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रणवीर ने लिखा-'जो देखा वही करने जा रहा हूं, जब हल्कमेनिया के लिए आपका पागलपन दिखे... मंडे फीलिंग.. थ्रोबैक, जब डब्लूडब्लूएफ जिंदगी हुआ करती थी। उनका पोस्टर मेरी दीवार पर लगा रहा है।'
सोशल मीडिया पर रणवीर की इस क्यूट सी तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। रणवीर बचपन से ही हलक होगन के फैन रहे हैं और इस तस्वीर में उनकी हलक के प्रति दीवानगी को देखा जा सकता है। वहीं रणवीर की इस तस्वीर पर फिल्म अभिनेता सिकंदर खेर, ईशा देओल, अदिति राव हैदरी, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा आदि ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं।फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में कपिलदेव की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। इसके अलावा रणवीर फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'जयेशभाई जोरदार' में भी नजर आएंगे।