मजेदार जोक्स : दोस्त की शोकसभा में आया दोस्त उसकी पत्नी से बोला : क्या मैं उसकी जगह..


1.एक दिन उन्नीस सरदार फिल्म देखने गए ।
टिकट लेकर वे सिनेमा हाल में घुसने के लिए लाइन में लग गए।
टिकट जांचने वाला गिनते हुए एक-एक कर उन्हें प्रवेश देने लगा- ‘एक…. दो…. तीन…. दस…. अठारह !
उन्नीसवें सरदारजी से उसने आश्चर्य से पूछा-
‘क्यों सरदारजी, आज उन्नीस के उन्नीस सरदारों को एकाएक पिक्चर देखने की क्या सूझी ? सरदारजी ने बडे ही भोलेपन से जवाब दिया-
‘ओ जी बात ये है कि आपने ही तो पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ’18 से नीचे को प्रवेश नहीं मिलेगा! इसलिए हम पूरे उन्नीस आए हैं।

2.एक शराबी दूसरे गांव में घूमने गया। शाम को तलब लगी तो एक दुकान पर जा पहुंचा।
शराबी : एक बोतल व्हिस्की दो।
दुकानदार : सॉरी, हमारे शहर में नशाबंदी है। इसलिए हम आपको शराब नहीं दे सकते।
शराबी : मगर आपकी दुकान में तो शराब रखी है। दुकानदार : ये उन लोगों के लिए है जिन्हें सांप-बिच्छू काट ले।
शराबी : अच्छा तो फिर यहाँ सांप-बिच्छू किधर मिलेंगे ?
3.पप्पू : तुम्हारी टांग कैसे टूट गई ? गप्पू : क्या बताऊँ यार दारू कम पी थी इसलिए !
पप्पू : क्या मतलब ? दारू कम पीने से टांग कैसे टूट सकती है ?
गप्पू : सीधी सी बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढक गया होता।
अब कम पी थी इसलिए घर की ओर चल पड़ा।और रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया।

5.आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी ,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे,उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर बोला –लगे रहो लाइन में सालो,आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा.
6.पप्पू एक लड़की को प्रपोज करते हुए बोला- आई लव यू ,लड़की- तमीज से बात करो मुझसे
पप्पू- ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलमगरुड़ ध्वज:,मंगलम पुण्डरीकाक्षाये विद ड्यू respect बैग टू से दैट
आई लव यू देवी जी ऑफर ग्रहण करें स्वाहा… तभी पप्पू के गाल पर लड़की ने चटाक से चांटा मार दिया…
पप्पू ने गाल सहलाते हुए लड़की से पूछा- ये क्या है? लड़की ने कहा- पूर्णाहुति के बाद नारियल फूटा है

Previous Post Next Post

.