अपनी सौतन के साथ एक ही घर में रहती हैं बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की मां, जानें कौन है वो

आज हम आपको बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान के बारे में बताने जा रहे हैं। वहीं आज हम आपको इनके बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो वाकई में हैरान कर देने वाली है। जी हां आपको बता दें की सलमान खान के परिवार के बारे में तो हर कोई जानता है इसके साथ ही ये भी बता दें की हर कोई सलमान खान की एक्टिंग और स्टाइल का आज हर कोई दीवाना हैं। आज भी बॉलीवुड में ये कई लोगों की मदद करते हैं इनकी वजह से कई लोगों को बॉलीवुड में लॉन्च किया हैं।
ऐसे में आज हम उनके बारे में ज्यादा नहीं बल्कि उनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं। इतना सबकुछ होने के बाद भी सलमान खान आज भी कुंवारे हैं और तो और ये अपनी ज्वाइंट फॅमिली में रहना पसंद करते हैं। इनका परिवार काफी बड़ा है और इनके पतिा के बारे में हर कोई जानता है, इनका नाम सलीम खान है जो कि फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने स्क्रिप्ट राईटर रहे हैं। लेकिन आपको ये पता है की सलमान खान आज भी अपने घर में अपनी सगी मां और सौतेली मां के साथ रहते हैं।
बॉलीवुड में स्क्रीन राइटर के रूप में अपना बड़ा योगदान दे चुके सलीम खान का जन्म 24 नवंबर, 1935 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलीम जितना ज्यादा अपनी लेखनी के लिए जाने जाते हैं, उतना ही अपनी शानदार शख्सियत के लिए भी जाने जाते हैं। सलीम खान की जिंदगी में भी उनके स्क्रीनप्ले की तरह कई मोड़ आए। सलीम ने 23 साल की उम्र में एक एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। साल 1964 में करीबन 5 साल के कोर्टशिप के बाद सलीम ने सुशीला चरक से शादी कर ली जो बाद में अपना नाम बदल कर सलमा बन गईं।
और इस शादीशुदा जीवन में इनके घर सलमान खान, अरबाज़, सोहैल और अलवीरा इस तरह चार संतानों का जन्म हुआ था इसके बाद सलीम और सुशीला ने एक गरीब बच्ची को गोद लिया था। जिनका नाम उन्होंने अर्पिता खान रखा था पर फिल्मो में एक साथ काम करते करते गुजरे ज़माने में सलीम चार संतानो के पिता होने के बावजूद वह उस ज़माने की खूबसूरत अदाकारा हेलन को प्यार कर बैठे थे।
और फिर बताया जाता है की सुशीला की मर्जी से ही सलीम ने 1981 में हेलन से दूसरा विवाह किया था और अब ये भी बता दें की इनकी दोनों पत्नियां आज भी एक ही घर में रहती हैं लेकिन हेलन की आज भी कोई संतान नहीं है इसी वजह से सलमान और उनके भाई बहनो को वह अपना संतान मानती हैं। सुशीला और हेलन आज एक घर में दोनों बहन की तरह रहते हैं। स तरह सलमान खान की मां अपने परिवार और अपनी सौतन के साथ एक ही घर में रहती हैं। सलमान खान की मां सुशीला चारक आज पुरे 72 साल की हो चुकी हैं।

साथ ही आज वह काफी अशक्त भी दिखने लगी।कुछ दिनों पहले ही सलमान खान और उनकी मां विदेश में टाइम स्पेंड करते दिखे थे।

Previous Post Next Post

.