कभी सड़क पर पत्नी के साथ लिट्टी-चोखा बेचता था ये एक्टर, आज बन चुका है फिल्म जगत का सुपरस्टार

फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कई सारे नए चेहरे देखने को मिल जाते हैं कुछ तो खुब नाम कमा लेते हैं तो कुछ वापस अपनी दुनिया में चले जाते हैं। ये एक ऐसा समुंद्र जहां अपनी किस्मत को आजमाने आते तो कई लोग है लेकिन हर कोई सफल नहीं हो पाता है। वहीं कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जिन्होने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी कुछ प्रयत्नन किया है। वैसे आपने बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का एक डायलॉग जरूर सुना होगा की किसी बड़ी…चीज होती है कभी भी पलट जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ। जी हां आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हें जिसकी किस्मत ने कुछ ऐसी पलटी मारी जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
कहते हैं अगर मेहनत के साथ किस्मत का जादू चल जाए, तो जिंदगी मक्खन माफिक चलती है। दुनिया भर में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी कहानी हैरान करती है। क्योंकि उनकी जिंदगी का बदलाव दूसरों में कुछ कर दिखाने का जज्बा जगाता है। बताते चलें की ये लड़का एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था जो की कभी ठेले पर अपनी पत्नी के साथ लिट्टी चोखा बेचा करता था आज वह फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार है। आपको शायद ये भी नहीं पता होगा की इनका सलेक्शन उस वक्त बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में हो गया था। परिवार और गांव वाले खुश थे। लेकिन खेसारी का मन गायक बनने का था नौकरी करनी शुरू की। मन नहीं लगा। सब छोड़कर दिल्ली भाग आए। यह सोचकर कि अपनी एल्बम निकालेंगे। कई कंपनियों के चक्कर भी लगाए। लेकिन दिलासे के अलावा कुछ नहीं मिला।
जिसके बाद पैसा जोड़ने के लिए दिल्ली के ओखला में पत्नी के साथ लिट्टी-चोखा बेचना शुरू किया। जी हां अब आप सोच रहे होंगे की भला अचानक ऐसा कैसे हो गया और कौन है वो इंसान ?  तो आपको बता दें की हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हैं। इन्हें तो आप सभी जानते होंगे लेकिन आपको ये नहीं पता होगा की फिल्मों में आने से पहले खेसारी लाल ये काम करते थें। खेसारी लाल छपरा (बिहार) के रसूलपुर चट्टी धनाड़ी गांव के रहने वाले हैं। खेसारी, जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है।
तो आपको बता दें की उनके ऐसा करने के पीछे ये लक्ष्य था की वो अपने गाने के एलबम के लिए पैसा जुटाते थें जिसके लिए उन्हे ये काम करना पड़ता था। पर एक रोज खेसारी की किस्मत ने गजब पल्टी मारी और देखते ही देखते वो भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपस्टार बन गए। खेसारी आज भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती है।

इतना ही नहीं आपको बताते चलें की उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया सकते हैं की यू-ट्यूब पर उनकी फिल्मों के विडियोज अक्सर ही ट्रेंड होते रहते हैं। आए दिन उनकी जितनी भी फिल्में आती है वो बस उनके नाम से ही हिट हो जाती है।

Previous Post Next Post

.