एक पुलिसकर्मी की नौकरी अपने आप में सबसे ज्यादा मुश्किल नौकरियों में से एक हैं जिनका काम जनता की रक्षा करना हैं। पुलिसकर्मी देश और जनता रक्षा के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। दोस्तो आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे है, जो एक पुलिसकर्मी के फर्ज से ही जुडा हुआ है। दोस्तो कुछ समय पहले यूपी के फिरोजाबाद में एक आरोपी भागकर अपने रिश्तेदार के जाकर के छुप गया था।
पुलिस को उसकी सूचना मिल गयी और ऐसे में दरोगा संजीव तोमर उसे पकड़ने निकले। लेकिन भीड़ में पुलिस उस तक पहुंचे कैसे। दोस्तो इस आरोपी को पकडने के लिए पुलिसकर्मी संजीव ने केले बेचने वाले का रूप धर लिया और ठेला लेकर के वहाँ पर पहुँच गये।
अब वहाँ वो सस्ते में केले बेचने लगे, तो आस पास भीड़ जुट गयी जिससे उन्हें काफी जानकारी मिल गयी। जिससे पुलिस को उसे अरेस्ट करने में आसानी हुई।
दोस्तो जब इस केले वाले की सच्चाई जनता को पता चली, तो उनके होश उड गए। हालांकि लोग इसकी तारीफ़ भी कर रहे है, क्योंकि पुलिस से लोग इसी तरह के डेडिकेशन की उम्मीद भी करते है।