गैंगस्टर दीपू बनूड़ के भाई को सैक्टर-31 थाना पुलिस ने बुधवार सुबह रामदरबार स्थित अरूणिता गैस एजैंसी के पास से अवैध हथियारों के साथ काबू किया है। वह अपहरण और रंगदारी मामले में बेल जंपर था।
तलाशी के दौरान उससे 9 एम.एम. की देशी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए। आरोपी बनूड़ स्थित खटिका वाला मोहल्ला के वार्ड नंबर चार निवासी विपिन कुमार उर्फ करण ने पूछताछ में बताया कि पिस्टल और कारतूस उसके भाई दीपू बनूड़ ने दिए थे।
विपिन पर मोहाली स्थित स्टेट स्पैशल ऑपेशन सैल के थाने में 15 जून 2018 को अपहरण, रंगदारी, साजिश रचने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हो रखा था। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने विपिन कुमार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है