डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा ने तीन खरब डालर बिल पास किया, ट्रम्प ने वीटो की चेतावनी दी



कांग्रेस में डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार को तीन खरब डालर के आर्थिक पैकेज  प्रस्ताव की मंज़ूरी दे दी, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा है कि इस प्रस्ताव पर सीनेट में भी मंज़ूरी मिलती है, तो वे वीटो का इस्तेमाल करेंगे। यह प्रस्ताव 208-199 मतों से पारित हो गया।

सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। सीनेट में रिपब्लिकन डाल के नेता मिच मेक्नोल ने इस प्रस्ताव को अवास्तविक बताया है। डेमोक्रेट की कोशिश है कि कोविड महामारी के संकट में लोगों को  1200 डालर की एक और प्रोत्साहन राशि दी जाए। डेमोक्रेट ने इस प्रस्ताव को हीरो एक्ट का नाम दिया है।

विदित हो, कांग्रेस ने  गत मार्च में सर्व सम्मत्ति से केयर्स एक्ट के रूप में  पारित कर एक परिवार में एक व्यक्ति को बारह सौ और दो व्यक्तियों के परिवार को २४०० डालर प्रदान किए थे। 
Previous Post Next Post

.