
मोबाइल फोन ने जहां हमारे जीवन को सुगम बनाया है वहीं इसके कुछ नुकसान और खतरे भी हैं. बुधवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मोबाइल फोन का एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जब कॉल आते ही मोबाइल फोन से धुंआ निकलने लगा, इसके बाद अचानक मोबाइल फट गया.
हरीश तोमर परिवार के साथ बुराड़ी के कमल विहार में रहते हैं. उनका बड़ा बेटा हर्षित तोमर पढ़ाई कर रहा है. कुछ दिनों पूर्व हर्षित ने एक नामी बड़ी कंपनी का मोबाइल फोन खरीदा था. बुधवार सुबह करीब 7.00 बजे हर्षित ने फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ था. इस बीच उसकी कॉल आ गई.
हर्षित ने फोन को चार्जिंग से निकाला और वह छत पर बात करने जाने लगा. इस बीच हर्षित ने देखा कि मोबाइल से धुंआ निकल रहा है. अचानक मोबाइल तेज गर्म भी हो गया है. हर्षित ने डर की वजह मोबाइल को दूर फेंक दिया. इस बीच मोबाइल से तेज चिंगारी निकली और वह फट गया.
गनीमत यह रही कि मोबाइल पकड़े छात्र ने धुंआ निकलते ही उसे फेंक दिया था. फोन में भी धमाका बहुत ज्यादा तेज नहीं हुआ. हादसे में कोई हताहत भी नहीं हुआ. अलबत्ता मोबाइल फटने की सूचना मिलते ही पीडि़त के घर पर पड़ोसियों को तांता लग गया.