शाहरुख खान ने बेटे अबराम को जन्मदिन पर सुनाई डरावनी कहानियां, गौरी खान ने शेयर किया वीडियो



बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने लॉकडाउन के बीच 27 मई को अपने लाडले बेटे अबराम का सातवां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने बेटे अबराम को डरावनी कहानियां सुनाई, जिसका वीडियो शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में गौरी ने लिखा-'डरावनी' कहानियां सुनते हुए, अपनी पसंदीदा किताब, पसंदीदा गाना और पसंदीदा व्यक्ति के साथ... जन्मदिन का जश्न!'

इस वीडियो में शाहरुख खान हाथ में स्टोरी बुक लिए कुर्सी पर बैठ कर कहानी सुना रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, जबकि अबराम शाहरुख खान के बगल में खड़े होकर बहुत प्यार और ध्यान से कहानी सुन रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और सबसे छोटे अबराम हैं। शाहरुख और गौरी के बड़े बेटे आर्यन का जन्म साल 1997, बेटी सुहाना का जन्म साल 2000 और अबराम का जन्म 27 मई, 2013 में सेरोगेसी के जरिये हुआ था।
Previous Post Next Post

.