सुहाना खान लॉकडाउन में ऑनलाइन ले रहीं डांस क्‍लास



ऐक्‍टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लॉकडाउन के चलते अपनी डांस क्‍लास नहीं जा पा रही हैं। ऐसे में सुहाना ने वीडियो कॉल के जरिए घर पर ही अपनी बैली डांस क्‍लास ले रही हैं। शाहरुख की बेटी की यह फोटो उनकी बेली डांस टीचर संजना मुथरेजा ने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो सबका खूब ध्यान खींच रही है। दरअसल, संजना मुथरेजा ने जो दो तस्वीरें का एक कोलाज शेयर किया है। इसमें एक तरफ सुहाना टीचर संजना मुथरेजा के साथ नजर आ रही हैं तो वहीं, दूसरी फोटो में दिख रहा है कि वह टीचर के साथ वीडियो कॉल के जरिए जुड़ी हुई हैं।

इस फोटो के कैप्शन में संजना ने बताया कि एक फोटो लॉकडाउन से पहले दिसंबर, 2019 की है और दूसरी फोटो मई, 2020 की है। बता दें कि सुहाना खान ही नहीं, बल्कि अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी ऑनलाइन बेली डांस क्लासेस ले रही हैं। अपने ग्लैमरस लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुहाना खान काफी जानी जाती हैं। वह फिल्मों से दूर होने के बाद भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना खान के नाम से कई फैन क्लब भी हैं। शाहरुख खान ने कहा वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं। बता दें कि सुहाना न्यूयॉर्क में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रही हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह घर पर ही समय बिता रही हैं।
Previous Post Next Post

.