पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार सुबह से चल रही मुठभेड में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। ये दोनों आतंकी जैश-ए मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित हैं। दो आतंकी अभी भी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं।मुठभेड़ जाारी है।
शनिवार की सुबह जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी जारी है।
Previous Post Next Post

.