ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर अपने नये-नये वीडियो साझा कर प्रशंसकों का अच्छा खासा मनोरंजन कर रहे हैं। अब इस क्रिकेटर ने अपना एक और वीडियो भेजा है। इस वीडियो में यह बल्लेबाज भुट्टे को अलग तरीके से खाने का प्रयास कर रहा है। वीडियो में वॉर्नर ने एक मशीन में भुट्टे को फंसाया हुआ है। वह मशीन को शुरु करते हैं और भुट्टा घूमता है। वॉर्नर उसी घूमते भुट्टे को दांतों में फंसा लेते हैं तभी अचानक से ही उनके दांत में दर्द होने लगता है। एक समय तो ऐसा लगता है जैसे उनके आगे के दांत ही टूट गए।
वॉर्नर इससे पहले एक वीडियो में 'मिस्टर इंडिया' की तरह गायब हो गए थे जबकि एक वीडियो में वह बाहुबली जबकि एक में अभिनेता अक्षय कुमार की भूमिका निभाते हुए दिखे थे।