शाम को घर में भूलकर भी न करें ये काम नहीं तो हो जायेंगे बर्बाद

हमारे जीवन में हर एक काम अगर समय से होता है तो ही अच्छा लगता है, और इसके कारण आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है, साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि भी बनी रहती है, परन्तु कई बार हम कुछ काम ऐसे होते है जो कर देते है, और जिसका असर हमारे वर्तमान के साथ भविष्य पर भी पड़ता है, और घर में आने वाली समृद्धि घर के दरवाजे से ही लौट कर चली जाती है, और माँ लक्ष्मी की कृपा से भी आपको वंचित रहना पड़ता है, इसीलिए शाम को ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिसके कारण आपके जीवन पर इसका बुरा असर पड़े, और आपको माँ लक्ष्मी की कृपा न मिलें

आज हम आपको ऐसे ही पांच कामों के बारे में बताएँगे जिसे हमे शाम के समय भूल कर भी नहीं करना चाहिए

शाम के समय भोजन :

भोजन करना हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण काम है लेकिन शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि शाम के वक्त खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि शाम के वक्त खाना खाने से पेट की समस्याएं भी होती है और मान्यताओं के अनुसार शाम के समय भोजन करना गलत माना जाता है ऐसा करने से पैसों की तंगी रहती है यानी माता लक्ष्मी जी नराजा हो जाती हैं|

घर की साफ़ सफाई :

कहा जाता है की साफ सुथरे घरों में ही माता लक्ष्मी का वास होता है इसीलिए हमे अपने घर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए साथ ही इस बात का भी ध्यान  रखें कि शाम को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने पर घर से सकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है और घर में दरिद्रता आती है. शाम से पहले ही घर साफ कर लेना चाहिए और यदि बहुत ही जरूरी है शाम के वक्त झाड़ू लगाना तो भूल से भी घर का कचड़ा शाम को बाहर ना फेके |

शारीरिक सम्बन्ध बनाने से बचे :

पति-पत्नी को शाम के समय संबंध नहीं बनाने चाहिए क्योंकि  इस काम के लिए रात का समय ही सर्वश्रेष्ठ रहता है|शाम को घर का वातावरण धार्मिक और पवित्र बनाए रखना चाहिए. संबंध बनाने के बाद शरीर की पवित्रता खत्म हो जाती है, इसीलिए शाम को इस काम से जितना हो सके बचे |

सोना नहीं चाहिए :

सोने के लिए तो प्रकृति ने रात बनायीं ही है लेकिन फिर भी कुछ लोग शाम को सोना पसंद करते हैं लेकिन शाम के समय किसी व्यक्ति को नहीं सोना चाहिए क्योंकि उस समय हर धर्म में पूजा होती है और उस समय कोई व्यक्ति सोता होता है तो देवी-देवता नाराज हो जाते हैं, जिससे उसके घर में कभी लक्ष्मी का आगमन नहीं हो पाता है

तुलसी पूजा :

शाम के समय यदि आप  तुलसी की पूजा करते है, तो इसके कारण आपके घर की सुख समृद्धि को बने रहने में मदद मिलती है, परन्तु यदि आप  तुलसी में शाम ढलने के बाद जल देते है, या फिर  तुलसी  को छूते है, उसके पत्ते तोड़ते है, तो ऐसा करने से माँ लक्ष्मी आपसे रूठ सकती है, और यदि आप  तुलसी में जल को चढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है।

Previous Post Next Post

.