एक ही नंबर पर दो इनोवा कारें, सूचना पर पुलिस पहुंची, मालिक ने बताई ये बात

सुलतानपुर नगर के तिकोनिया पार्क के सामने ताज बस सर्विस की दो कारों के एक ही नंबर होने से  की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां  लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। अपने वाहनों की 87 नंबर से पहचान बनाने वाले ताज बस सर्विस के दो इन्नोवा कार एक समान नंबर होने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों के अभिलेख और चेचिस नंबर का मिलान करने में लग गई है। 
जानकारों का मानना है कि ट्रैवलिंग एजेंसी के द्वारा बड़े स्तर का फ्रॉड किया गया है। इसी बात को पकड़ने के लिए डायल 112 व नगर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची है। एआरटीओ को भी बुला कर दोनों नंबरों का सत्यापन करवाने की बात पुलिस कर रही है। वहीं ट्रैवलिंग एजेंसी के मालिक वाहनों में एक ही नंबर प्लेट लगाने में मैकेनिक की गलती बता रहे हैं।

मामला पकड़ में तब आया जब दोनों वाहनों के चालकों ने दोनों कारों को बगल चौराहे पर ही खड़ी कर दी। यूपी 32 जी ए 8787 नंबर लगे समान वाहनों को देखते ही नागरिकों ने डायल 112 को फोन किया पुलिस वाहन मालिक से पूछताछ कर रही है।
Previous Post Next Post

.