कन्नौज के उमर्दा स्थित निचली गंग नहर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नहर की संकरी पटरी से गुजर रही सिपाही की कार बाइक सवार को रास्ता देने के प्रयास में अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में सिपाही की पत्नी, दो बच्चे, बहन और भांजे की मौत हो गई। सिपाही, मां, बहन और भांजी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सिपाही का पांच माह का भांजा लापता है। उसकी तलाश के लिए नहर में जाल बंधवाया गया है।
एसपी ने एटा से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम बुलवाई। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस से झड़प भी हुई। काफी समझाने के सवा पांच घंटे बाद शव उठ सके। हादसा इंदरगढ़ थानाक्षेत्र के उमर्दा कस्बे के पास चटरुआपुर गांव के सामने हुआ।
ठठिया थानाक्षेत्र के मिरुअनमढ़ा में रहने वाले गौरव भदौरिया (32) पुत्र योगेंद्र भदौरिया प्रयागराज में सिपाही के पद पर तैनात थे। पिछले हफ्ते ही उनका तबादला लखनऊ में हुआ। रविवार को वह अवकाश लेकर घर आए थे। गौरव ने एक माह पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी।