पीहर गई हुई थी पत्नी, घर पर लौटी तो उड़ गए उसके होश

कस्बे में सीकर-रोड पर स्थित बसंत विहार कॉलोनी में चोरों ने एक सैनिक के सूने घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर के दरवाजों के ताले तोड़ कर शयनकक्ष में घुसे और वहां रखी अलमारी को सरीये से मोडकऱ तिजोरी में रखे ढाई लाख नकद व लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। चोर सैनिक व उसके परिवार से जुड़े घरेलू दस्तावेजों से भरी एक बैग भी चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात शनिवार रात को हुई। सैनिक अमर सिंह असम में ड्यूटी पर है। 

घर में सैनिक अमर सिंह की पत्नी चेतन कंवर अपने दो बच्चों के साथ रहती है। शनिवार रात को चेतन कंवर अपने पीहर गई हुई थी। पीछे से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना का पता चेतन कंवर के रविवार शाम को घर पर आने के बाद चला। घर के कमरे खुले व अलमारी टूटी देख चेतन कंवर का हाल बेहाल हो गया। बाद में चेतन कंवर ने कॉलोनी के लोगों को सूचना दी। चोर घर के पास ही लगे एक सीसीटीवी से बचकर दीवार फांदकर घर में घुसे है। चोरी करने के तरीके से किसी शातिर चोर गिरोह का हाथ लग रहा है। चेतन कंवर ने नेछवा पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी है। सूचना के बाद रविवार शाम को पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।
Previous Post Next Post

.