तीन महीने बाद जर्मनी से स्वदेश लौट आनंद


पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद तीन महीने के बाद जर्मनी से भारत लौटे हैं। आनंद फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) से दिल्ली से होते हुए दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचें। उनकी पत्नी अरुणा ने कहा, ‘हां, आनंद लौट आए हैं। वह ठीक हैं।’

उन्होंने कहा कि वह भारत लौटकर खुश हैं। आनंद कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडॉउन में यात्रा संबंधी पाबंदी के कारण जर्मनी में ही फंसे हुए थे। इस दौरान वह सोशल मीडिया के जरिये अपने परिवार और प्रशंसकों से जुड़े रहे। आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग खेलने के लिए जर्मनी गए थे और उन्हें मार्च में भारत लौटना था पर कोरोना महामारी के कारण अचानक हुए लॉकडाउन से वह विदेश में ही फंसे रह गये।

अरुणा ने पहले कहा था, ‘हम खुश हैं कि आनंद इतने लंबे समय बाद लौट रहे हैं। उन्हें क्वारंटीन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और प्रोटोकॉल के अनुसार चेन्नै आना होगा।’ वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पांच बार के विश्व चैंपियन को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार जांच में नेगेटिव पाए जाने की स्थिति में सात दिन तक संस्थान में क्वारंटीन में रहना होगा और फिर उन्हें 14 दिन के लिए घर में पृथकवास में रहना होगा।
Previous Post Next Post

.