प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर पशुओं की तरह खूंटे से बांधा, जमकर मारपीट


बांसवाड़ा/घाटोल। खमेरा थाना क्षेत्र के सरोदिया गांव में मंगलवार रात ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर पशुओं की तरह खूंटे से बांध दिया और रातभर उसी हालत में रखकर पीटा। दूसरे दिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को मुक्त कराया। पुलिस के अनुसार इलाके की एक विवाहिता अपने तीन साल के बच्चे को साथ लेकर करीब छह महीने पहले प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र के लिंबरवाड़ा निवासी युवक के साथ भाग गई थी। ससुराल के लोगों ने दोनों को तलाशकर मंगलवार देर रात कपासन से पकड़ लिया और जीप में सरोदिया लाए। इसके बाद रात को दोनों को विवाहिता के ससुराल के आंगन में निर्वस्त्र कर खूंटे से बांधा और मारपीट की। मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र तमाशबीनों ने उनके मोबाइल से फोटो भी लिए। बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को खमेरा थाना लाए।
थाने में विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति आए दिन मारपीट करता था। इसी दौरान लिम्बरवाड़ा निवासी युवक से उसके प्रेम सम्बन्ध हो गए। छह माह पहले वह बेटे को लेकर उसके साथ कपासन चली गई। वहां वे दोनों मजदूरी करते थे।  मंगलवार की रात 11 बजे पति अपने तीन चार साथियों के साथ जीप में आया और उन्हें पकडकऱ ले गए। उसके बाद बेटा छीनकर अमानवीय व्यवहार किया।
बात करते रो पड़ी विवाहिता
विवाहिता ने कहा कि निर्वस्त्र कर पूरी रात दोनों को खूंटे से बांध कर रखा। कुछ लोगों ने मारपीट की और फोटो भी खींचे। पूरी बस्ती के लोग देख रहे थे, पर किसी ने नहीं छुड़ाया। दोपहर में जब पुलिस आने की बात इन्हें पता लगी, तब छोड़ा।
पति, ससुर सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज
पीडि़ता ने पति और ससुर समेत अन्य के खिलाफ नारायण पुत्र पोखर, पोखर पुत्र भेरा मेघवाल पर 8-10 घंटे तक निर्वस्त्र कर बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया।
- विवाहिता के भागने पर प्रेमी के साथ लाकर निर्वस्त्र कर मारपीट की वारदात हुई है। दोनों को थाने लाए हैं। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पति सहित चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चेलसिंह सीआई खमेरा
Previous Post Next Post

.