यह संसार बहुत बड़ा है और यहाँ तरह तरह की घटनाएँ हर पल घाटी रहती है जिसमे कभी किसी का नुकसान होता है तो कभी किसी का लाभ। कहा जाता है की जो व्यक्ति संतोष करना सीख लिया हो वह व्यक्ति कहीं पर भी और किसी भी परिस्थिति में अपना जीवन यापन कर सकता है मगर फिर भी मन में एक कचोट तो रेह ह जाता है की आखिर वही क्यों संतोष करे, सभी समस्याएँ उसी के साथ क्यों। आपको बता दे की पुराणो के अनुसार ऐसा माना गया है की यदि आप लगातार कई सारी समस्याओं से घिरे हुए है और आपको कोई निवारण नही मिल रहा तो अपनी तमाम तरह की समस्या से निजात पाने का एकमात्र ही उपाय है, भगवान शिव की पुजा।
बताना चाहेंगे की भगवान शिव को खुश करना कोई बहुत कठिन कार्य नहीं है मगर आपका मन साफ रहना चाहिए। देखा गया है की दुनियाभर में भोलेनाथ के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां आप शिव जी की पुजा-प्रथना कर सकते है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दे की शिव के भक्त के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। ज्ञानी और महापुरुष बताते है की भगवान शिव सदा अपने भक्तों से कहते है कि यदि कोई मेरे मंत्र ‘ओम’ का जाप करता है तो उस व्यक्ति को आध्यात्मिक भाग के अच्छे भाग्य और ज्ञान मिलेगा।
भगवान शिव की पुजा करने से पहले जरूरी है की आप कुछ बेहद एहम बातें जान लीजिये ताकि काही से भी कोई कमी ना रह जाए और आपको आपकी प्रथना का पूरा-पूरा फल प्राप्त हो सके साथ ही आपकी सभी समस्यों का निवारण भी हो सके। सबसे पहले तो आपको बता दे की यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन नियम से 10 हजार बार ‘ओम’ का जाप करता है तो भगवान शिव उस व्यक्ति पर प्रसन्न हो उसे आशीर्वाद देते हैं। बता दे की ओम मंत्र का जाप करने मात्र से मन शुद्ध होता है। इसके अलावा यह भी कहा गया है की यदि कोई व्यक्ति ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप हर दिन दस हजार बार करता है तो उस शिवभक्त को भी यही लाभ होगा।