कई सालो से लगातार बाल और शैंपू के पाउच खा रही थी बच्ची, हालत बिगड़ी तो पेट से निकला आधा किलो का गुच्छा


तमिलनाडु के कोयंबटूर में डॉक्टरों के सामने एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया हैं। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने करीब आधा किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा, शैंपू के पाउच निकाले हैं। बच्ची अब स्वस्थ बताई जा रही है।
परिवार वालो ने बताया कि 13 साल की बच्ची को कुछ महीनों से हमेशा पेट में दर्द होता था जिसको लेकर प्राइवेट वीजीएम अस्पताल ले गए जहाँ चौंकाने वाले खुलासे हुए। डॉक्टरों ने बताया की बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा और शैंपू के पाउच नज़र आ रहे है।
हॉस्पिटल के चेयरमैन वीजी मोहन प्रसाद ने बताया कि अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा जैसी चीजें दिख रही है। पहले डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी कर चीजों को हल करना चाहा मगर वह सफल नहीं हो सके इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन करने का फैसला किया।
सर्जन गोकुल कृपाशंकर और उनकी टीम ने बच्चे के पेट से बालों का गुच्छा और शैंपू के खाली पाउच निकाले हैं यह सर्जरी करीब 2 घंटे तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर गोकुल ने बताया कि बच्ची अपने किसी रिश्तेदार की मौत के चलते सदमे में थी। जिसके चलते उसने शैंपू के पैकेट और बाल जैसी चीजें खानी शुरू की थी। इसी वजह से उसके पेट में हमेशा दर्द रहता था। बच्ची अब खतरे से बाहर है जल्दी सामान जीवन जीना शुरु कर देगी।
Previous Post Next Post

.