साहा-शाहाबाद हाईवे पर मंगलवार देर रात मैरीलैंड पैलेस में दोस्त की शादी से वापस लौटते समय फॉर्च्युनर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा गाड़ी का अचानक टायर फटने के कारण कारण हुआ। गाड़ी में तीन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और मुंबई के जीटीबी नगर वासी एक युवती समेत चार दोस्त सवार थे। हादसे में घायल दो युवकों को राहगीरों ने छावनी के नागरिक अस्पताल जबकि दो युवतियों को आदेश अस्पताल पहुंचाया।
जहां मुंबई की जीटीबी नगर निवासी 27 वर्षीय रीना ठाकुर ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल तेजिंद्र पाल ने बताया कि कार सवार चारों आपस में दोस्त थे। मृतक युवती रीना के शव को छावनी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
हादसे में चारों घायल लहुलूहान हालत में हाइवे पर पड़े हुए थे। बावजूद कोई भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए तैयार नहीं था। आखिर में मैरीलैंड से ग्रेडर नोएडा जाने वाले युवकों ने अपनी कार रोककर दो युवकों को छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। उनके देखकर लोग मदद के लिए आगे आए। कमल, जतिंद्र व अभिषेक का कहना था कि शादी के वापस लौटते समय उनकी नजर गाड़ी के नंबर पर पड़ी।