ATM के पैसो को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का ख्याल जरूर रखें



एटीएम कार्ड को लेकर धोखाढड़ी होने की बहुत सारी ख़बरें पिछले कुछ महीनों में सामने आई है। आजकल जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का दायरा बढ़ता जा रहा है ठीक वैसे-वैसे फ्रॉड लोग लोगों को ठगने का नया रास्ता भी निकालते जा रहे हैं। ऐसे में हमें अपने नए और आधुनिक तकनीक वाली चीजों का इस्तेमाल काफी सोच समझकर करना चाहिए ताकि हम फ्रॉड लोगों की जाल से बच सके।

इस वजह से हम आज अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको पढ़कर काफी कॉमन लगेंगे लेकिन ज्यादातर लोग उसे फॉलो नहीं करते हैं। इस वजह से उन्हें परेशानियों का सामने करना पड़ जाता है। हम आपको एटीएम का ठीक से उपयोग करना बताने जा रहे हैं। एटीएम यूज़ करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी हो गया है।
अगर आप नीचे लिखी बातों का ध्यान एटीएम यूज़ करते वक्त नहीं रखेंगे तो हो सकता है कि आपका एटीएम आपके पास ही रहे और आपका अकाउंट से पैसे गायब हो जाए। इस वजह से आप जभी एटीएम का इस्तेमाल करें तो नीचे लिखी छोटी-छोटी बातों का ख्याल जरूर रखें ताकि आपकी मेहनत की कमाई किसी फ्रॉड इंसान के हाथ में ना जाए।

ATM के लिए कुछ खास टिप्स

1. एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए मशीन में अपना सिक्रेट पिन डालते वक्त अपने दूसरे हाथ से नंबर पैड को ढ़क लें। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि किसी ने मशीन की किसी जगह पर कोई हिडन कैमरा लगा रखा हो, जो आपके पिन को रिकॉर्ड कर लें। इसलिए हमेशा आप अपने एक हाथ से दूसरे हाथ को छिपाकर ही पिन डालें।
2. एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर आप कार्ड इंसर्ट कर रहे हैं वहां कोई ऐसी चीज ना हो जो आपके कार्ड को क्लोन या स्कैन कर ले। लिहाजा आप उस जगह को चेक करके ही अपने कार्ड को इंसर्ट करें।
 
3. हम जब भी किसी होटल, रेस्ट्रॉ, शॉपिंग मॉल या एयरपोर्ट में जाते हैं तो अक्सर हम अपना कार्ड अपने शॉपकीपर को देते हैं साथ में हम उन्हें ही अपना पिन भी बता देते हैं, जो एंटर करके वो आपके कार्ड से पेमेंट डिडेक्ट करता है लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हो सकता है कि वो दुकानदार आपके कार्ड डिटेल्स को पिन समेत उनते ही देर में कहीं रिकॉर्ड करलें। लिहाजा इस चीज से भी हम सभी को बचना चाहिए।
4. इसके अलावा जब भी आप अपने कार्ड को किसी भी दुसरे POS मशीन में स्क्रैच करते हैं तो ध्यान रहें कि वो व्यक्ति आपके सामने ही आपके कार्ड से पेमेंट का पूरा प्रोसेस करें और आपको कार्ड वापस दे।
Previous Post Next Post

.