मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लेकर पिछल कई महीनो से अलग अलग अफवाहें चल रही हैं. ऐसा कहा जा रहा हैं कि इन दोनों का लव अफेयर चल रहा हैं. ये दोनों कई बार एक दुसरे के साथ दिखाई भी दिए हैं. अर्जुन और मलाइका आपस में बहुत अधिक टाइम गुजार रहे हैं. ऐसे में हर कोई यह यकीन करने पर मजबूर हो गया हैं कि इन दोनों के बीच जरूर कुछ ना कुछ चल रहा हैं. हालाँकि दोनों के तरफ से अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं.
लेकिन हाल ही में मलाईका ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डालकर सनसनी मचा दी हैं. दरअसल मलाईका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सेल्फी डाली हैं जिसमे उन्होंने गले में ‘AM’ नाम का लॉकेट पहन रखा हैं. इस तस्वीर को अपलोड करने के साथ ही मलाइका अपने एक ख़ास दोस्त को पैंडल देने के लिए शुक्रिया अदा कर रही हैं.
मलाईका की इस तस्वीर ने मचाई सनसनी
मलाईका के तस्वीर डालते ही वो वायरल हो गई. कई लोग ये अंदाजा लगाने लगे कि लॉकेट में लिखा ‘AM’ का मतलब अर्जुन – मलाईका हैं. इसके बाद कुछ लोग इसे ये भी समझने लगे कि मलाईका अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि कर रही हैं. हालाँकि कुछ लोगो ने ये भी कमेंट किया कि लॉकेट में लिखा ‘A’ मलाईका के सरनेम अरोड़ा को दर्शाता हैं. इस तस्वीर को लेकर कई मीडिया वालो ने भी खूब छाप दिया. कुछ ने तो ये तक कह दिया कि अब अर्जुन मलाईका जल्द शादी कर सकते हैं.
लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट भी हैं. दरअसल मलाईका को जल्द एहसास हो गया कि लोग इस लॉकेट की वजह से उनका नाम अर्जुन से जोड़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल कर लोगो को बताया कि लॉकेट में लिखे ‘AM’ का मतलब मलाईका अरोड़ा हैं. दरअसल पहले वाली फोटो मलाईका ने सेल्फी ली थी जिसकी वजह से ‘MA’ नाम के लॉकेट पलट कर ‘AM’ दिखाई दे रहा था. लेकिन इस नई तस्वीर, जो कि सेल्फी नहीं हैं इसमें यह लॉकेट ‘MA’ दिखा रहा हैं. मलाईका के अनुसार इसका मतलब हैं मलाईका अरोड़ा.
अर्जुन कपूर ने ‘कॉफ़ी विथ करण’ में खोला था ये राज
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में ‘कॉफ़ी विथ करण’ शो में अर्जुन से जब ये पूछा गया कि क्या वो सिंगल हैं ? तो उन्होंने कहा था कि “नहीं. मैं सिंगल नहीं हूँ.” फिर करण ने पूछा कि क्या वो शादी के बारे में सोच रहे हैं? इस पर अर्जुन ने कहा था कि “पहले मैं शादी में विशवास नहीं करता था. लेकिन अब करता हूँ.’ हालाँकि अर्जुन ने यह भी बताया कि उन्हें फिलहाल शादी कि कोई जल्दी नहीं हैं.
मलाईका ने अपने नाम से हटाया ‘खान’ सरनेम
गौरतलब हैं कि अरबाज खान से शादी के बाद मलाईका ने अपना नाम ‘मलाईका अरोड़ा खान’ रख लिया था. लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए और मलाईका का नाम अर्जुन कपूर से जुड़ने लगा. अब हाल ही में मलाईका ने अपने ट्विटर अकाउंट से ‘खान’ सरनेम हटा दिया हैं. क्या इसका मतलब ये हैं कि मलाईका अब नए रिश्ते के लिए तैयार हैं?