हर इंसान अपनी ज़िन्दगी सुकून के साथ जीना चाहता है लेकिन आगे आने वाले जीवन में क्या होने वाला है इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होता। कभी-कभी जीवन की दिक्कतें इतनी ज़्यादा बढ़ जाती हैं कि इंसान खुद को ख़तम करने तक के बारे में भी दो बार नहीं सोचता। वैसे देखा जाए तो हर व्यक्ति अपने जीवन काल में कभी न कभी और कही न कही कानूनी पेचीदगी में ज़रूर फसता है। अब जब बात आ जाये कानूनी झंझट की तो वकील का ज़िक्र होना लाज़मी है। आम इंसान की प्रवृत्ति भी ऐसी होती है कि बिना किसी को नुकसान पहुंचाए रह नहीं सकता। ऐसे में हर पीड़ित न्याय पाने के लिए कोर्ट का दवारजा खटखटाता है, लेकिन कानून में पेचीदगी होने के कारण प्रार्थी विचारो में उलझ कर केस नहीं लड़ पता। ऐसे में एक सच्चे वकील जिससे सब्जेक्ट की सही नॉलेज हो, आपके साथ होना बहुत ज़रूरी है। कई बार गलत वकील के हत्थे चढ़ जाने के बाद प्रार्थी का सारा पैसा भी चला जाता है और केस भी हाथ से निकल जाता है, इसका असल कारण क्या है यह तो कोई वकील ही बता सकता है लेकिन सब्जेक्ट नॉलेज का न होना या फिर केस को कायदे से स्टडी न करना केस हारने की वजह बनता है।
हम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, ऐसे में बहुत सारा कंटेंट न्यूज़ फीड पर लगातार सामने आता रहता है, हाल ही में हमने "Legal Advisor" प्रोफाइल के नाम से कुछ पोस्ट पब्लिश हुई देखी जिसमें लोगो की आम कानून से जुड़ी दिक्कतों का जवाब दिया जा रहा था, ऐसा पहली बार हुआ जब हमने किसी ओपन प्लेटफार्म पर किसी वकील को लोगो के मसलों को ऐसे हल करते देखा। और काफी लोग सोशल मीडिया पर उन्हें पसंद भी कर रहे है और भारत की लगभग सभी राज्यों के लोग अपनी कानूनी दिक्कतों का जवाब के तौर पर समाधान ले रहे हैं। आम इंसान के आम मुद्दे जैसे, दहेज़, थाना-पुलिस, प्रॉपर्टी विवाद जैसे मुद्दे कैसे हल किये जा सकते हैं इस बात का जवाब आपको Adv. सैफ मलिक (Saif Malik) बहुत आसानी से दे सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले है।
अगर आपकी भी कोई समस्या है तो आप इस email id पर सम्पर्क कर सकते हैं या Helo App पर उनकी प्रोफाइल (LEGAL ADVISOR) भी देख सकते है और फॉलो कर सकते हैं या फिर आप इन्हे email id - saifmalikadvocate@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।