पुणे से 992 लोगों को लेकर विशेष रेलगाड़ी मणिपुर के जिरिबाम रेलवे स्टेशन पहुंची है। राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि विशेष रेलगाड़ी रविवार सुबह 11 बजे जिरिबाम रेलवे स्टेशन पहुंची और जिला प्रशासन एवं नगारिक समाज संगठन के नेताओं ने उसमें सवार यात्रियों की अगवानी की। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी से आए लोगों के लिए पुलिस ने भोजन की व्यवस्था की थी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी यात्रियों की कोविड-19 के लक्षणों की जांच की जिसके बाद बसों के जरिए उनके गृह जिलों में भेज दिया गया। नियमों के तहत दूसरे प्रदेशों से आए सभी लोगों को 14 दिनों के लिए उनके जिलों में बने पृथक-वास केंद्र में रखा में जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जिरिबाम जिला प्रशासन सोमवार को मुंबई, गोवा और दिल्ली से तीन और विशेष रेलगाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद कर रहा है।