गांव पवां झिंगड़ के नजदीक राष्ट्रीय मार्ग पर घटे एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। 'जानकारी के अनुसार चम्बा डलहौजी के रहने वाले एक परिवार के मैंबर अपने पांच वर्षीय बेटे को टैगोर अस्पताल जालंधर में चैक करवाने के लिए गाड़ी में जा रहे थे। दसूहा के नजदीक गांव पवां झिंगड़ के पास गाड़ी अचानक पुली से टकरा गई।
इसके बाद गाड़ी 8 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार सुमन पत्नी सुरिन्दर पाल और उसके बेटे दिवास (5) सुरिन्दर पाल की मौत हो गई। उसका पति सुरिन्दर पाल पुत्र देसराज और चालक पंकज पुत्र अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गांव पवां झिंगड़ के लोगों ने तुरंत गाड़ी से निकालकर सिविल अस्पताल दसूहा में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उनका इलाज किया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जालंधर रैफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। गाड़ी के चालक पंकज की भी गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर रैफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।