यूएई में कोरोना संक्रमण के 680 नए मामले दर्ज, 3 अन्य लोगों की मौत



यूएई में कोरोना संक्रमण के 680 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 3 अन्य लोगों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,878 हो गई है। इसके साथ ही 577 नए लोग रिकवर भी हो गए हैं जिससे कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,381 हो गई है।

प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि 3 अन्य लोगों की मौत भी हो गई है जिससे मरनेवालों की कुल संख्या 201 हो गई है। कुछ परिवार अपने पड़ोसियों को खाना बांट रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

यूएई के स्वास्थ्य सेक्टर की प्रवक्ता डॉ फरीदा अल होसानी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों के खुलने का मतलब यह नहीं है कि लोग शारीरिक दूरी ( सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन ना करें। बच्चे, वृद्ध और जिन लोगों में संक्रमण का खतरा अधिक है उन्हें बाहर जाने के बचना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

देश में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी और अब यह दुनिया के प्रमुख देशों में फैल गई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना से 41 लाख 68 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और 2 लाख 85 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
Previous Post Next Post

.