दो साल पहले गायब हुई नाबालिग 6 माह के बच्चे के साथ बरामद, दोनों का कराया गया DNA



दो साल पहले गायब हुई एक नाबालिग को पुलिस ने उसके 6 माह के बच्चे के साथ बरामद किया है, पुलिस ने आरोपित युवक को भी गिरफ्तार करते हुए युवती और युवक का डीएनए कराया।
जानकारी अनुसार जिले के नईसराय थाना क्षेत्र के सांधोह गांव की रहने वाली एक नाबालिग के गायब होने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा 20 दिसम्बर 2018 में दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में दो साल से गायब लडक़ी को नईसराय पुलिस ने विजयपुरा से अपने 6 माह के बच्चे के साथ बरामद किया। वहीं पुलिस के द्वारा लडक़ी को भगाकर ले जाने के आरोपित राहुल पुत्र फूल सिंह अनंतपुर कोलारस से रविवार को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी अनुसार बताया गया कि आरोपित युवक इतने समय लडक़ी को अपने साथ इंदौर रखे रहा। अब नाबालिग से बालिग होकर लौटी लडक़ी अपने साथ लाई 6 माह के बच्चे को लेकर पुलिस द्वारा लडक़ी और आरोपित युवक का डीएनए कराया गया है।
Previous Post Next Post

.