राजस्थान के उदयपुर जिले में शिक्षिका नीतू मीणा हत्याकांड का आरोपी जीजा देवा उर्फ देवीलाल का चौथे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लगा है। उदयपुर के जावर माइंस थाना इलाके की टीम ने उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही हैं। उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि नीतू मीणा हत्याकांड के आरोपी देवा पर पांच हजार रुपए का ईनाम रखा गया है। उसकी जानकारी के देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस टीम को भी कुछ सुराग मिले हैं, जिससे जल्द ही उसके पकड़े जाने की उम्मीद है।
उदयपुर जिले के जावर माइंस थाना इलाके के गांव पलूना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में थूर घाटी (चावंड) निवासी 27 वर्षीय नीतू मीणा बतौर शिक्षिका कार्यरत थी। एक फरवरी 2020 की शाम साढ़े चार बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह घर जाने के लिए स्कूल के बाहर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसका जीजा देवा उर्फ देवीलाल एक वैन में सवार होकर आया और तलवार से नीतू की गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जावर माइंस थाना पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि देवा मीणा ने पांच साल पहले नीतू की बहन से लव मैरिज की थी। कुछ समय बाद ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा था। ऐसे में नीतू की बहन देवा का घर छोड़कर अपने मायके आ गई थी। देवा को लगता था कि उसकी पत्नी अपनी बहन नीतू की बातों में आकर वापस ससुराल नहीं आ रही है। ऐसे में देवा नीतू से रंजिश रखने लगा और उसकी हत्या की योजना बनाई।