ईद पर सलमान ने 5 हजार परिवारों तक पहुंचाए फूड पैकेट्स



ऐक्‍टर सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी दरियादिली से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है। भले ही इस बार कोरोना के कारण ईद फीकी रही हो लेकिन सलमान ने गरीबों की ईद को मीठा बना ही दिया। उन्होंने ईद पर 5000 परिवारों के खाने-पीने का इंतजाम किया। इसमें उन्होंने ईद किट्स भेजी हैं जिससे 50 से ज्यादा लोगों के लिए शीर कोरमा तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा सलमान ने 25 हजार परिवारों के लिए डेली राशन का इंतजाम भी करवाया है।

बता दें कि इससे पहले ही सलमान ने बॉलिवुड में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले लोगों के अकाउंट में पैसे भी डाल चुके हैं। सलमान 30 हजार से ज्यादा मजदूरों की मदद कर रहे हैं और इसमें वह 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च करेंगे। इसके अलावा सलमान खान भूखे लोगों के लिए खाने का इंतजाम भी कर रहे हैं। बता दें कि इस समय अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं।
Previous Post Next Post

.