5 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ करता था ऐसा गलत की जानकर आप भी सिहर जाएंगे....

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो पांच साल से भी छोटी बच्चियों को दुष्कर्म का शिकार करता था। प्रयागराज के करेली इलाके से गिरफ्तार हुआ यह युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। बताया गया कि आरोपी सलमान 5 साल से छोटी मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था। 
युवक को मोहल्ले के लोगों ने ही एक मासूम बच्ची के साथ मुंह काला करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। सलमान नाम के इस युवक ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह कई मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। मासूम बच्चियों को इसलिए भी वह अपनी हवस का शिकार बनाता था, जिससे उसका भेद न खुल सके। पकड़े जाने से बचने के लिए वह अपना हुलिया और पेशा भी बदलता रहता था।

पश्चिम बंगाल का रहने वाला यह युवक पिछले 10 वर्षों से करेली इलाके की एक झोपड़पट्टी में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल यह युवक एक अंधे व्यक्ति के साथ भीख मांगता था और भीख मांगने वाले परिवारों के बीच ही सो जाता था। रात में उनकी ही मासूम छोटी बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता। यही नहीं, इस युवक ने 3 साल से लेकर 5 साल तक की कई मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Previous Post Next Post

.