यहाँ लोग 55 साल के होते ही मांग कर रहे है इच्छामृत्यु, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश


इस संसार में इंसान को हर तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती है। जीवन में परेशानियां कितनी भी हों उनका डटकर सामना करना चाहिए। लेकिन कई बार इंसान जिंदगी से हार जाता है जिसके बाद जिंदगी खत्म करने की कोशिश करने लगता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है नीदरलैंड के लोगों के साथ, जहां हजारों लोग इच्छामृत्यु  की मांग कर रहे हैं।
यहां लोग मांग रहे है इच्छामृत्यु:
नीदरलैंड में जिन लोगों की उम्र 55 साल से अधिक हो गई है, वह अपना जीवन समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इस बात की जानकारी नीदरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री और क्रिस्चियन डेमोक्रेट Hugo de Jonge ने डच हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव को दी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 55 साल से अधिक उम्र के 0.18 फीसदी डच लोग इच्छामृत्यु की मांग कर रहे हैं।
ये है इसकी वजह:
इस रिपोर्ट में बताया कि जो लोग इच्छामृत्यु की मांग कर रहे है, वह दरअसल एक आसान मौत की मांग कर रहे हैं। जिसे वह अच्छा मानते हैं। आसान शब्दों में ‘ये लोग गंभीर रूप से बीमार होकर नहीं मरना चाहते’। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इच्छामृत्यु की मांग करने वाले लोगों की संख्या लगभग 10,156 है।
Previous Post Next Post

.