सीकर रोड पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने सवारियों से भरी लोक परिवहन बस को लापरवाही से लहराते हुए चलाते देखकर रोककर शराबी चालक पर कार्रवाई की। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सीकर रोड पर एएसआई करतार सिंह यातायात पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान जयपुर से सिंघाना जा रही लोक परिवहन बस को लापरवाही से चलाते देखकर यातायात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। जब पुलिसकर्मियों ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो चालक का अत्यधिक मात्रा में शराब पीना पाया गया। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर चालक पर कार्रवाई की।
इस दौरान बस में सवार 55 सवारियों को उतारकर दूसरी बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस बीच जब सवारियों ने इस पूरे मामले को समझा तो यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया और राहत की सांस ली। वहीं दूसरी ओर डीसीपी यातायात ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी दी।