मप्र : गुना में मजदूरों से भरे ट्रक और बस की टक्कर में आठ की मौत, 50 से अधिक घायल



मध्य प्रदेश के गुना जिला मुख्यालय के पास कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 46 पर गुरुवार को तड़के मजदूरों को लेकर जा रहे एक ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। यह सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो महाराष्ट्र से अपने गृहराज्य वापस लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुना कैंट थाना पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर गुरुवार को अलसुबह करीब तीन बजे यह हादसा हुआ। महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक सामने से आ रही एक बस से टकरा गया। बताया गया है कि बस खाली थी और ग्वालियर से अहमदाबाद जा रही थी। इस हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायल मजदूरों को एंबुलेंस और पुलिस की एफआरबी गाड़ियों से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

मृतकों में 18 वर्षीय इब्राहीम पुत्र शेर अली निवासी प्रतापगढ़ जिला उन्नाव, 20 वर्षीय अजीत पुत्र राजकुमार कोरी निवासी जानकीगंज जिला उन्नाव, 21 वर्षीय अर्जुन पुत्र भोला कोरी निवासी कैरो जिला रायबरेली, 23 वर्षीय वसीम पुत्र हाफिज खां निवासी सैनी बाजार जिला रायबरेली, 42 वर्षीय रमेश पुत्र रामप्रसाद निवासी भगवंत नगर जिला उन्नाव व 22 वर्षीय सुधीर पुत्र उमेश चंद्र निवासी निडोली जिला रायबरेली की पहचान हो पाई है। पुलिस दो मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। गुना एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक घायल हुए हैं। यह सभी मजदूर महाराष्ट्र के मुंबई से आए थे और उत्तर प्रदेश में रायबरेली व उन्नाव स्थित अपने घर जा रहे थे। हादसे में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Previous Post Next Post

.