गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन का पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस, फिर 5 दिन की रिमांड पर लिया

अलवर जिले के बहरोड़ थाना पुलिस ने हाल ही में पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर एवं 25 हजार के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ लादेन को हथकड़ी लगाकर बाजार में जुलूस निकाला. आमजन के मन से बदमाशों का खौफ निकालने के लिए हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में  को कोर्ट में पेश करने के बाद वापस पैदल जुलूस के रूप में बाजार के रास्ते थाने लाया गया. उसे फिर से 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है.
गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन की 5 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को उसे एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. वहां से कोर्ट ने उसे फिर 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. कोर्ट से लौटते समय पुलिस लादेन को पैदल ही थाने लेकर आई ताकि जनता के मन से उसका खौफ निकल सके. करीब ढाई किलोमीटर तक पुलिस उसे पैदल ही टी-शर्ट व पायजामे में जुलूस के रूप में लेकर आई. बहरोड़ क्षेत्र में रंगदारी, हत्या और फायरिंग जैसी वारदातें कर लोगों में आतंक फैलाने वाला लादेन इस दौरान गर्दन झुकाकर चलता रहा. 

इस बीच कई बार उसने अपना चेहरा भी छिपाया. दूसरी तरफ उसे लेकर जा रहे वर्दी वालों तनकर चल रहे थे. थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश लादेन की पैदल रैकी करवाई गई है. वह कस्बे में कई वारदातों में शामिल रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी लादेन से 5 दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ की गई. वह पुलिस की सख्त पूछताछ जरा भी नहीं झेल सका और उसने कई राज खोले हैं. अब उसे फिर रिमांड पर लिया गया है.
Previous Post Next Post

.