ये तो आप सभी जानते ही होंगे की कुछ ही समय में पुराना साल ख़त्म हो चूका है यानि की 2017 खत्म हो गया है और 2018 यानी नया साल का आगमन हो चूका है| और जैसा की हम सभी चाहते है नया साल सभी के लिए खुशियाँ लेकर आया है और यही हम सब की भगवान से प्रार्थना ह| अगर आप नए साल में महालक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको अपने घर में रखी कुछ अशुभ चीजें हटा देनी चाहिए साथ ही नये साल के दिन इनमे से कोई भी एक चीज़ जरूर खरीदें क्योंकि ऐसा करने से आपका भाग्य बदल सकता है|
हमारे हिन्दू धर्म में शाश्त्रो का बहुत महत्व माना जा है हम हम सभी अधिकतर सरे शुभ काम शास्त्रों के अनुसार ही करते है| हमारी जिंदगी में वास्तु शास्त्र का बहुत ही ज्यादा महत्व है| आपको हम बता दें कि वास्तु शास्त्र में कुछ चीजें ऐसी बताई गई हैं जिनसे घर में नकारात्मकता बढ़ती है और इसपर अमे गौर करना चाहिए इनसे घर में अशांति और अपवित्रता का वातावरण बन रहता है जो कि दैवीय शक्तियां को लौटा देता है।
गणेश जी
गणेश जी को विघ्न हरता कहा जाता है जो हर किसी से दुखो को हर लेता है , अब अगर आप किसी समस्या से गुजर रहे है तो इस नये साल में गणेश जी की मूर्ति घर पर जरुर लाए |गणेश जी आपकी साड़ी समस्याओ को दूर करके खुशिया ही देंगे
नारियल
इस नये साल अगर नारियल तोडकर शुरुवात की जाए तो बहुत ही मंगलकारी होता है इससे आपके तरीके के रास्ते भी खुल जाते है और घर से नकारात्मक उर्जा निकलकर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है
मोर पंख
लाखो लोग आज एसी लाइफ जी रहे है जिसे जानकर आपको खुसी होगी जी हां ये बिलकुल सच है दोस्तों कसी लोगो ने हमे बताया है की मोर पंख लाकर हम बहुत खुश है, मोर पंख ने हमे सारी खुशिया दी है
मनी प्लांट
अगर आपको अपने घर में पैसो की बरसात कराना है तो इस नये साल क शुरुवात किसी भी मनी ट्री से कर सकते हैजैसे की मनी प्लांट , क्रेजुला प्लांट, तुलसी प्लांट , बम्बू प्लांटऔर सेमी प्लांट दोस्तों ये सारे पोधे पैसो की बरसात करते है|