निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिलने के बावजूद भी देश में रेप की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसी ही एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला से चार महीने तक 7 लोगों ने गैंगरेप किया। दरअसल, यह घटना नंहू जिले के थाना क्षेत्र की है। 27 जनवरी को यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। महिला ने रोते हुए अपने साथ चार महीनों से हो रहे गैंगरेप की बात परिजनों को सुनाई तो वह उसको लेकर पुलिस थाने पहंचे।
महिला ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा- में 3 सितंबर 2019 को खेत में मिट्टी लेने गई थी। इसी दौरान वहां चार लोग एक कार से आए और मेरा अपहरण कर सुनसान जगह ले गए। इसके बाद एक घर में मुझको बंद कर दिया। फिर चारों ने बारी-बारी से मेरा रेप किया। वह कार में एक शहर से दूसरे शहर ले जाते रहे और गैंगरेप करते रहे। जब शाम को पीड़िता घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने एक सप्ताह तक उसको सब जगह तलाशा लेकिन वह नहीं मिली।
इसके बाद उन्होंने 12 सितंबर को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस उसको नहीं तलाश सकी और हार मानकर परिजन घर बैठ गए। तावडू डीएसपी धर्मवीर ने कहा कि हमने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दरिंदों को पकड़ने के लिए हमने कई टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरु कर दी है। जल्द से जल्द वह हमारी हिरासत में होंगे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरियाणा के आरोपी धुलावट, रेहना व शिकरावा गांव के रहने वाले हैं।