मंजर देखकर रेस्क्यू करने वालों के भी हाथ पैर कांप उठे, घर से 400 किमी दूर खींच ले गई मौत

महाराष्ट्र के अंकलेश्वर-बुरहानपुर राजमार्ग पर रविवार रात हुए एक भीषण एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हुए हैं। ये सभी शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी उनकी कार और एक ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोग कार से निकल नहीं पाए और अंदर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेसक्यू टीम भी कार में फंसी लाशों को देखकर कांप उठी। घायलों को जलगांव के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, चिनचोल गांव निवासी बालू नारायण चौधरी और मेहुल गांव का महाजन परिवार एक साथ 400 किमी दूर चोपड़ा गांव एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। 

फैजपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी महेंद्र एस महाजन ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे हुई। बताते हैं कि हफ्तेभर में महाराष्ट्र में यह दूसरा बड़ा हादसा है। पिछले मंगलवार को नासिक में एक बस और ऑटो की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद बस और ऑटो कुएं में गिर पड़ी थी।
Previous Post Next Post

.