बॉलीवुड इंडस्ट्री इतनी बड़ी है कि आए दिन यहां कई सारे सितारों से जुड़ी खबरें सामने आती है। वहीं आए दिन इन सितारों को लेकर कुछ न कुछ सामने आते ही रहता है वैसे ये बात तो सच है की आजकल इस इंडस्ट्री में कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं जो कि डेब्यू कर रही है और लोग भी उनको बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन अभिनेत्रियों की लाइफ स्टाइल तो अलग होती ही हैं यही वजह है कि इनके जीवन में ब्रेकअप, शादी और तलाक बहुत बड़ी बात नहीं होती है। आज हम आपको बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री से जुड़ी एक खबर सामने लेकर आए है जो की थोड़ी चौंका देने वाली है।
जैसा की आप सभी जानते हैं की आजकल बॉलीवुड में सिर्फ खुशियों का माहौल चल रहा है जहां एकतरफ शादियां हो रही है तो दूसरी ओर अभिनेत्रियों के मां बनने की खबर भी सामने आ रही है। आपको ये तो पता ही होगा की हाल ही में नेहा धूपिया अपनी शादी और प्रेगनेंसी के दौरान खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल सामने आ रही थीं और इस समय वेा प्रेग्नेंट है। लेकिन आज एक और अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें सामने आ रही है वो थोड़ी हैरान कर देने वाली है।
दरअसल आपको बता दें की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी 40 साल की हो गई है और आज भी लोग उनकी खूबसूरती के दिवाने है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी के बेबी बंप वाली तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2004 में वाईआरएफ के मालिक आदित्य चोपड़ा से रानी मुखर्जी ने शादी की थी जिसके बाद रानी मुखर्जी लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों से दूर होती चली गई। आपको बता दे रानी ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर और हिट फिल्मों में काम किया है।
बता दें कि रानी और आदित्य चोपडा ने अप्रैल, 2014 में इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। 37 साल रानी मुखर्जी की यह पहली शादी है, जबकि अपने अंतर्मुखी स्वभाव के लिए जाने जाने वाले 44 साल के आदित्य की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने पायल खन्ना से शादी की थी और 2009 में उनका तलाक हो गया था। एक तस्वीर जिसमें रानी का ‘बेबी बम्प’ नज़र आ रहा है उसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
वहीं आपको ये भी बता दें की हाल ही में रानी मुखर्जी अपनी मां के साथ शॉपिंग करते समय दिखाई देती और इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद लोगों ने इनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कहा कि क्या रानी मुखर्जी फिर से प्रेगनेंट हो गई। 16 साल के अपने कैरियर के दौरान रानी ने ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘वीर जारा’, ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैक’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड फिल्मों में सफल पारी के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया।