बॉलीवुड जगत बेहद ही बड़ा है और यहां के सभी सितारों का अपना एक अलग ही जलवा है। वहीं कुछ सितारें ऐसे भी हैं जो बेहद ही ज्यादा चर्चा में रहते हैं चाहे किसी भी वजह से हों, कई बार तो ये अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ जाते हैं तो कई तो अपनी फिल्मों की वजह से। आज हम आपको बॉलीवुड के बेहद ही नामी कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर कोई जानता है इतना ही नहीं ये और इनका परिवार हमेशा ही लाइमलाइट में छाया रहता है।
हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेता संजय दत्त की, जैसा की आप सभी ये तो जानते ही होंगे की इनकी पूरी लाइफ हमेशा ही विवादों से भरी रही है। अपने जमाने में संजय दत्त हिन्दी सिनेमा में जबरदस्त अभिनेताओं में से एक हैं और इनके अफेयर्स की खबरों से ये अक्सर चर्चे में बने रहते थें। जानकारी के लिए बता दें की ये एक मशहूर अभिनेता और निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं। संजय दत्त का जन्म मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस के घर हुआ था।
संजय दत्त ने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया है चाहे वह एक्शन फिल्म हो, या कॉमेडी फिल्म हो या रोमांस हो। संजय दत्त के ‘चलने’ के अंदाज के आज भी लाखों दीवाने हैं। इन्होने अपने माता पिता की तरह ही फिल्मी जगत में खुब नाम कमाया पर उनके जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव भी उनको देखने को मिले। अगर बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो संजय दत्त की पर्सनल लाइफ हमेशा ही तनाव पूर्ण रही है जिसकी वजह से उनकी शादीशुदा जीवन कई बार खतरे में आ गई है। आपको बताते चले की संजय दत्त की तीन शादियां हुई हैं, उनके पहली शादी से एक बेटी त्रिशाला और तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से दो जुड़वां बच्चे हैं।
1. संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा
जी हां संजय दत्त की जीवन में उनकी पहली पत्नी के रूप में ऋचा शर्मा ने कदम रखा था जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। लेकिन कुछ ही समय बाद फिल्मों में अभिनय करने के साथ साथ संजय दत्त को रिचा शर्मा से प्यार हो गया और इसके बाद संजय ने रिचा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। उस समय तो रिचा ने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन बताया जाता है की बाद में वो राजी हो गई और फिर इन दोनों ने साल 1987 में शादी कर ली। जिसके बाद साल 1988 में उन्होने एक बेटी को भी जन्म दिया जिसका नाम त्रिशाला रखा गया। लेकिन बता दें की शादी के कुछ समय बाद ही ब्रेन ट्यूमर की वजह से रिचा शर्मा की मृत्यु हो गई। अब त्रिशाला अपने ग्रैंडपेरेंट्स के साथ यूएस में रहती है।
2. संजय की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई
संजय की लाइफ से त्रिशला के जाने के बाद वो काफी अकेला महसूस करने लगे थें जिसकी वजह से उन्होने सन 1998 में रिया पिल्लई से शादी कर ली पर बताया जाता है की इनकी शादी आपसी मतभेदों से ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और साल 2005 में दोनों के बीच लड़ाई होने की वजह से तलाक हो गया।
3. संजय की तिसरी पत्नी मान्यता दत्त
मान्यता संजय के जीवन में तब आई जब वो अपने जीवन के काफी लंबे सफर और कड़े संघर्ष से जुझ रहे थें उसके बाद उन्होने मान्यता से साल 2008 में शादी की और फिर साल 2010 में संजय और मान्यता के जुड़वा बच्चे हो गए जिसमें एक लड़का और एक लड़की है। फिल्हाल ये दोनों खुशी खुशी जीवन बिता रहे हैं अब तो उनकी पत्नी मान्यता संजय दत्त का प्रोडक्शन हाउस भी सम्भालती है।