यदि पति करे ये 3 काम तो तुरंत ले लेना चाहिए तलाक

दोस्तों शादी एक ऐसी चीज हैं जिसके बाद हर लड़की की जिंदगी काफी बदल जाती हैं. शादी के बाद एक लड़की को अपनी लाइफ में सबसे अधिक समझौते करने पड़ते हैं. जिस परिवार के साथ वो सालो रही हैं उसे छोड़ ससुराल में अंजान लोगो के साथ रहना पड़ता हैं. हालाँकि कई बार किस्मत खराब हो तो ससुराल वाले खराब निकल जाते हैं और बहू को बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. कुछ मामलो में तो उसे अपने बेसिक अधिकारों के लिए भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. हालाँकि यदि आपका पति आप से बहुत प्यार करे और आपका साथ दे तो आप सब कुछ सहन कर लेते हैं. परंतु आपका खुद का पति ही घटिया निकल जाए तो उसके साथ रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता हैं.
अक्सर कुछ महिलाएं अपने पति की वजह से बेहद बत्तर जिंदगी जीती हैं. वो उन्हें सिर्फ इसलिए तलाक नहीं देती क्योंकि समाज वाले क्या कहेंगे या उनके माता पिता की बदनामी हो जाएगी. लेकिन जब पानी सिर से ऊपर निकल जाए तो ऐसे पति के साथ रहने का भी कोई मतलब नहीं रह जाता हैं. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी सिचुएशन बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको अपने पति से तलाक ले ही लेना चाहिए.
1. घरेलु हिंसा आज भी भारत में बड़ी समस्यां बनी हुई हैं. पति अलग अलग वजहों से अपनी पत्नी से मारपीट करते हैं. यदि आप भी आए दिन घरेलु हिंसा की शिकार होती रहती हैं तो आपको ऐसी नर्क वाली जिंदगी नहीं जीना चाहिए और पति को तलक देकर आज़ाद हो जाना चाहिए. जो पति आज आपके साथ मारपीट कर रहा हैं वो आगे चलकर आपकी जान भी ले सकता हैं. हम यह नहीं कह रहे हैं कि कभी कबार हुए झगड़े या मारपीट में आप पति को छोड़ दे. उस स्थिति में आपको सभी परिवार वालो को बुलाकर स्पष्ट बात कर लेनी चाहिए कि आगे से ये मारपीट नहीं होना चाहिए. हालाँकि यदि आपका पति नहीं मानता हैं और आए दिन अपनी मारने कि आदत जरी रखता हैं तो आपको उसके साथ नहीं रहना चाहिए.
2. यदि आपका पति आपको प्यार नहीं करता हैं, आप से ठीक से बातचीत नहीं करता हैं, आपकी बिलकुल भी इज्जत नहीं करता हैं या उसका किसी और महिला के साथ चक्कर चल रहा हैं तो आपको उसे छोड़ने के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए. एक बार आप चाहे तो उसे सुधरने का मौका दे सकती हैं. लेकिन बार बार यदि वो यही गलती करे तो ऐसे इंसान के साथ रहने का कोई मतलब नहीं हैं जो आपकी और आपके प्यार की रिस्पेक्ट ही ना करता हो. इस स्थिति में आप उसे तलाक देकर अपने लिए कोई नया साथी ढूंढ सकती हैं.
3. यदि शादी के बाद भी आपका पति और ससुराल वाले आपको बार बार दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते हैं तो ऐसे लोगो को ना सिर्फ छोड़ देना चाहिए बल्कि उनकी शिकायत पुलिस में भी जरूर करना चाहिए. शादी के बाद यदि आपका पति या ससुराल वाले किसी भी तरह से आपको मायके से पैसा लाने के लिए मजबूर करे तो आप उनकी इस हरकत को ना सहे और ऐसे लालची लोगो को छोड़ के नई जिंदगी शुरू करे.
Previous Post Next Post

.